इस बार भाजपा सरकार मे किसानों को हो रहा भारी परेशानी ।

इस बार भाजपा सरकार मे किसानों को हो रहा भारी परेशानी भाजपा सरकार मे इस बार किसानो को शुरु से ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खेती करने के समय शुरू मे ही खाद के लिए परेशानी देखने को मिला जैजैपुर क्षेत्र में किसनो को खाद के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा यहां तक की बाराद्वार से हसौद मुख्य मार्ग में कचंदा मोड जैजैपुर में चक्का जाम करना पड़ा तब जाकर कुछ राहत मिला कुछ किसानो ने बताया कि वो खाद को370 रूपये का यूरिया को 1000 से 1200 तक मे खरीदना पड़ा। फिर गिरदावली के समय किसानो का रकबा कट गया जिसको संशोधन मे किसानों को तहसील का चक्कर काटना पड़ा तब जाकर कहीं रकबा संशोधन हुआ । अब धान बेचने के समय में टोकन नहीं कटने से किसानो को परेशानी हो रही है और अभी 15 तारीख के बाद वारीशान पंजीयन नही हो पा रहा है जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। अभी जैजैपुर तहसील में 10 किसानों का वारिशान केस लंबित पड़ा है यदि किसानों का पंजीयन नहीं होगा तो धान नहीं बेच पाएंगे।भू अधीक्षक शक्तिहम लोगों को ऊपर से 15 दिसंबर तक वारिसान संशोधन करने का शासन स्तर से परमिशन मिला था उसके बाद 15 तारीख से साइड बंद हो गया है और जब शासन स्तर पर आदेश मिलेगा और साइट खुलेगा तो पुनः संसोधन किया जाएगा।हमारे पास विधिवत सूची आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगीबालेश्वर राम अपर कलेक्टर शक्ति