Chhattisgarh
भगवान सहस्त्रबाहू व माता बहादुर कलारिन माता की जयंती का आयोजन

भगवान सहस्त्रबाहू व माता बहादुर कलारिन माता की जयंती का आयोजन डोंगरगढ़-ग्राम जामरी में प्रतिवर्षानुसार सिन्हा कलार समाज द्वारा भगवान सहस्त्रबाहू व माता बहादुर कलारिन माता की जयंती का आयोजन हर वर्ष कार्तिक पूणिमा में किया जाता है।सिन्हा समाज के द्वारा कलश यात्रा व राउत नाचा के साथ गांव में शोभा यात्रा निकालकर सिन्हा समाज व ग्रामीणों के साथ भाई चारे के साथ यहां जयंती मनाया जाता है जामरी में सिन्हा कलार की जनसंख्या की बहुताय है।सिन्हा कलार समाज प्रमुख चन्द्रेश सिन्हा व समाज द्वारा इस आयोजन किया जा रहा है।यहां जानकारी छत्तीसगढ़ सिन्हा कलार समाज के मीडिया प्रभारी राजनांदगांव से गोवर्धन सिन्हा द्वारा दिया गया है।