जी एस सी स्कूल जैजैपुर

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या, नवाजतन एवं अन्य विषयों पर तीन दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए जी.एस. सी. स्कूल जैजैपुर के शिक्षक- शिक्षिका

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या, नवाजतन एवं अन्य विषयों पर तीन दिवसीय कार्यशाला में शामिल हुए जी.एस. सी. स्कूल जैजैपुर के शिक्षक- शिक्षिका

शिक्षकों ने जाना नई शिक्षा नीति से कैसे बच्चे होंगे लाभान्वित। शिक्षकों ने NEP 2020 उद्देश्य क्रियान्वयन और  योजना प्रारूप का लिया विधिवत प्रशिक्षण।

जैजैपुर- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पेंड्रा, जिला- गौरेला पेंड्रा मरवाही (छ.ग.) में दिनांक- 01 मई 2025 से 03 मई 2025 तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या, नवाजतन एवं अन्य विषयों पर तीन दिवसीय कार्यशाला डाइट पेंड्रा में संपन्न हुआ। इस आयोजन में हमारे विद्यालय जी.एस.सी. मॉडल कान्वेंट स्कूल, जैजैपुर से पांच शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने भाग लिया। डाइट पेंड्रा के प्राचार्य जे.पी. पुष्प जी के दूरदर्शी सोच एवं कुशल नेतृत्व के कारण प्रदेश में पहली बार अशासकीय संस्थाओं के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या एवं नवाजतन पर प्रशिक्षण आयोजित की गई थी। स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) रायपुर के मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा यह ट्रेनिंग प्रदान किया गया। मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन/ सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या, फाउंडेशन स्टेज एवं स्कूल एजुकेशन, ब्लूम्स टेक्सानामी, परख परीक्षा, आंकलन, विषय की प्रकृति तथा

अध्ययन के तरीके पर डॉ. बी.डी. दिवान जी एवं सुमित पाण्डेय जी ने सूक्ष्म एवं विस्तृत जानकारी प्रदान किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 सतत् विकास लक्ष्य, 21वीं सदी के कौशल एवं समग्र विकास के संदर्भ में बारीकियों को एस.के. नोनिया जी ने बताया। ईसीसीई परिचय, बालवाड़ी, स्कूल रेडिनेस, बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान (FLN), भाषा कौशल, अवचेतन मन की शक्ति एवं शिक्षा में इनका उपयोग, गणित, बेस्ट प्रैक्टिस, नवाजतन (नवाचार) आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी आर. के. जलतारे जी, आरती ठाकुर जी, कविता देवांगन जी एवं सुमित पाण्डेय जी ने दिया। शैक्षणिक गुणवत्ता में नवाजतन, शिक्षकों की शैक्षणिक

दक्षता, शैक्षणिक कार्यों में गुणवत्ता वृद्धि के उद्देश्य से आयोजित कार्यशाला सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य 21वीं सदी के कौशल से अवगत कराना एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षण को सक्षम बनाना है। कार्यक्रम में डाइट पेंड्रा के प्राचार्य, उप प्राचार्य, कार्यक्रम प्रभारी एवं समस्त स्टॉफ, विद्यालय से प्रशिक्षण के लिए गए जी.एस. चन्द्रा (संचालक, जी.एस.सी. स्कूल, जैजैपुर) विजय कुमार यादव (प्राचार्य जी.एस.सी. मॉडल कान्वेंट स्कूल, जैजैपुर) आरती भारद्वाज जी, शंकर लाल यादव जी, अमन यादव जी एवं अन्य जिला से आए अशासकीय संस्थाओं के समस्त संचालकगण, प्राचार्य एवं शिक्षक/शिक्षिका शामिल रहे।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *