
ग्राम पंचायत ओडेकेरा जिला शक्ति
ग्राम पंचायत ओडेकेरा के नव निर्वाचित सरपंच श्रीमति शिव कुमारी लहरे।
ग्राम पंचायत ओडेकेरा के नव निर्वाचित सरपंच श्रीमति शिव कुमारी लहरे की ओर से ग्राम पंचायत ओडेकेरा के देवतुल्य मतदाता भाईयों और बहनों को मेरा सादर प्रणाम ।आपकी चरणों की धूल से मुझे आशीर्वाद मिला ।आपने मुझे इस योग्य समझा एवं सरपंच पद हेतु मेरा चयन किया ।मैं कोई भेदभाव नहीं करूंगी, सभी सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले मेरा ऐसा प्रयास रहेगा। मैं आपके सुख-दुख में हमेशा खड़ी रहूंगी मेरा ऐसा प्रयास रहेगा। धन्यवाद।
सादर आभार। 🙏💐💐
शिव कुमारी लहरे
नव निर्वाचित सरपंच (ग्राम पंचायत ओडेकेरा)