मनोरंजन

सोनाक्षी सिन्हा के सपोर्ट में उतरीं कांग्रेस नेता, कुमार विश्वास पर निकाली भड़ास, कहा- ‘आपके सर्टिफिकेट की जरुरत नहीं है’

Supriya Srinate Supports Sonakshi Sinha: कुमार विश्वास अपने बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इस बार भी उन्होंने एक टिप्पणी की है जिसके बाद से वो फिर एक बार सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं. कुमार विश्वास ने हाल ही में एक प्रोग्राम में बिना सोनाक्षी सिन्हा का नाम लिए उनपर तंज कसा था. जिसके बाद कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोनाक्षी सिन्हा का सपोर्ट किया है. सुप्रिया का कुमार विश्वास पर गुस्सा फूटा है. सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है.

दरअसल कुमार विश्वास ने एक प्रोग्राम में कहा था-‘अपने बच्चों को रामायण, गीता पढ़वाइए. वरना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण है और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए.’ कुमार विश्वास के इस बयान को शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी से जोड़ा जा रहा है.

सुप्रिया श्रीनेत का फूटा गुस्सा
सुप्रिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा-अगर आपके अपने घर में एक बेटी हो तो क्या आप किसी और की बेटी पर भद्दी टिप्पणी करके सस्ती तालियाँ बटोरेंगे? ऐसा करने पर आप किस हद तक गिरे हुए हैं, इसका तो अंदाज़ा लग ही गया है. कुमार विश्वास जी आपने सोनाक्षी सिन्हा के अंतरधार्मिक विवाह पर तो घटिया तंज किया ही पर आपने अपने अंदर महिलाओं के लिए जो असल सोच है उसे भी उजागर कर दिया. आपके शब्द ‘वरना आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जायेगा. क्या लड़की कोई समान है जिसको कोई कहीं उठा कर ले जाएगा? कब तक आपके जैसे लोग एक औरत को पहले पिता और फिर पति की संपत्ति समझते रहेंगे?

 

सुप्रिया ने आगे लिखा- विवाह और दाम्पत्य की नींव बराबरी, आपसी विश्वास और आपसी प्रेम है. कोई किसी को कहीं उठा कर नहीं ले जाता  और 2024 के भारत में आप अपनी मर्जी से शादी करने पर परवरिश पर सवाल उठा रहे हैं!?? क्या एक लड़की को यह हक नहीं कि जिससे उसकी मर्जी हो उससे वह विवाह करे? या कौन क्या खायेगा, क्या पहनेगा, किससे प्यार करेगा, कैसे विवाह करेगा इसका निर्णय भी धर्म के स्वयंभू ठेकेदार करेंगे? वैसे परवरिश पर तो सवाल तब भी नहीं होना चाहिए जब आपके साथ वाले बाउंसर एक संभ्रांत डॉक्टर को पीट डालें – यह तो आपकी कमी है जो आपका स्टाफ आपके रहते हुए ऐसा करे

आपके सर्टिफिकेट की ना तो शत्रुघ्न सिन्हा जी को ज़रूरत है ना उनकी कामयाब बेटी सोनाक्षी को, लेकिन अपने से 17 साल उम्र में छोटी लड़की पर आपकी टिप्पणी आपकी छोटी सोच को बेनक़ाब ज़रूर कर देती है ना श्रीराम किसी की बपौती हैं, ना रामायण, ना उससे जुड़ा कोई नाम.  दूसरों के बच्चों को रामायण और गीता पढ़ने की सीख देने वाले कवि महोदय, सोनाक्षी के पति के धर्म से नफ़रत करने में आप रामायण में परस्पर प्रेम पर कितना मधुर अंकित है वो भूल गए? आपने रामायण का अध्ययन वाक़ई में किया होता तो प्रेम ज़रूर समझते. आपके अंदर राम कथा वाचक बनने की लालसा तो बहुत है लेकिन प्रभु राम की शालीनता और मर्यादा का रत्ती भर गुण नहीं. दो मिनट की सस्ती तालियाँ तो आपको ज़रूर मिलीं लेकिन आपका कद जमीन में और धंस गया. आपको गलती का एहसास करके एक पिता और उनकी बेटी दोनों से माफ़ी माँगनी चाहिए.

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *