
GIC Assistant Manager Recruitment 2024 के लिए फौरन करें आवेदन, आज है आखिरी तारीख, जनवरी में हो सकती है परीक्षा
जीआईसी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन करने की आज, 19 दिसंबर, 2024 को आखिरी तारीख है। स्केल 1 ऑफिसर के पदों पर निकाली गई इस वैकेंसी के लिए जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया आज विंडो बंद कर देगा। इसलिए, इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.gicre.in/en/ पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। इसके बाद ही एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार किए जाएंगे।
जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से कुल 110 पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 04 दिसंबर, 2024 से शुरू हुई थी, जो कि आज समाप्त हो जाएगी। इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 05 जनवरी, 2025 को किया जा सकता है। चूंकि परीक्षा की यह तारीख संभावित है,
इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर विजिट करके सटीक डेट की जांच करते रहें। बता दें कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से सात दिन पहले हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को जरूरी डिटेल्स, जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारी पेश करनी होगी। इसके बाद ही कंप्यूटर स्क्रीन पर खुलकर प्रवेश पत्र आ पाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
इस वैकेंसी के लिए आवेदकों की आयु 1 नवंबर, 2024 तक 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। एज लिमिट में मिलने वाली छूट के बारे में अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जीआईसी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gicre.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर जीआईसी असिस्टेंट मैनेजर रजिस्ट्रेशन 2024 लिंक पर क्लिक करें। रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।