राष्टीय

Skoda Kodiaq SUV का अपडेटेड वर्जन 2025 में होगा लॉन्‍च, Bharat Mobility 2025 में हो सकती है पेश

भारतीय बाजार में दमदार इंजन और फीचर्स के तौर पर Skoda की ओर से Kodiaq  एसयूवी को ऑफर किया जाता है। जानकारी के मुताबिक कंपनी जल्‍द ही इस एसयूवी की दूसरी जेनरेशन को पेश कर सकती है। इसमें किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। कितना दमदार इंजन इसमें मिल सकता है। किस कीमत पर इसे कब तक लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Skoda की ओर से भारत में लग्‍जरी एसयूवी के तौर पर Kodiaq को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से इस एसयूवी को जल्‍द ही अपडेट किया जा सकता है और इसकी दूसरी जेनरेशन को भारत में लाया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से इस एसयूवी की नई जेनरेशन को लॉन्‍च से पहले टेस्‍ट किया जा रहा है। टेस्‍टिंग के दौरान ही इसकी कुछ यूनिट्स को स्‍पॉट किया गया है। जिसके बाद इस बात की संभावना काफी ज्‍यादा हो गई है कि कंपनी इस एसयूवी को ज्‍यादा बेहतर करके पेश कर सकती है।

स्‍कोडा की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है कि जनवरी 2025 में होने वाले Bharat Mobility में Skoda Kodiaq की नई जेनरेशन को पेश किया जा सकता है। इसके कुछ समय बाद इसे लॉन्‍च किया जाएगा और साल की दूसरी तिमाही में इसकी डिलीवरी को भी शुरू किया जा सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन यूनिट्स को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, उनमें एसयूवी का साइज थोड़ा बदला हुआ नजर आया है। ऐसे में उम्‍मीद है कि नई जेनरेशन कोडियाक की लंबाई मौजूदा जेनरेशन के मुकाबले ज्‍यादा हो सकती है। जिससे गाड़ी का केबिन मौजूदा एसयूवी के मुकाबले ज्‍यादा बेहतर हो सकता है। साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है, जिसमें 13 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, फुली डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, स्‍मार्ट डायल सेट-अप सहित कुछ और फीचर्स को दिया जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक स्‍कोडा कोडियाक की नई जेनरेशन में उसी इंजन का उपयोग किया जा सकता है, जिसे मौजूदा जेनरेशन में ऑफर किया जाता है। इसमें भी दो लीटर का टीएसआई इंजन दिया जाएगा। जिससे इसे 190 हॉर्स पावर के साथ 320 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसे 7स्‍पीड डीसीटी ट्रांसमिशन और 4×4 के साथ ऑफर किया जाता है। अभी कंपनी ने इस एसयूवी की दूसरी जेनरेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन मौजूदा वर्जन की एक्‍स शोरूम कीमत 39.99 लाख रुपये है। वहीं नई कोडियाक की एक्‍स शोरूम कीमत मौजूदा के मुकाबले थोड़ी ज्‍यादा हो सकती है।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles