
Elvish Yadav की एंट्री से बढ़ेगा Laughter Chefs 2 का मजा, शो में कॉमेडी करते दिखेंगे ये पॉपुलर टीवी स्टार्स
कलर्स टीवी के कई पॉपुलर सीरियल्स और शो दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। लाफ्टर शेफ्स का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। नए साल में इस शो की टीवी पर दूसरे सीजन के साथ वापसी हो रही है। टीआरपी के मामले में कॉमेडी आधारित इस शो ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब लाफ्टर शेफ्स के नए सीजन में छोटे पर्दे के पॉपुलर स्टार्स नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं, बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव भी इस कूकिंग शो का हिस्सा रहने वाले हैं।
एल्विश यादव अलग-अलग वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कुछ लोग उन्हें पसंद करते हैं, तो ऐसे लोगों की संख्या भी कम नहीं है, जो उनसे नफरत करते हैं। लेकिन एल्विश को अनदेखा नहीं किया जा सकता है। बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यूट्यूब वीडियों के कारण भी चर्चा में रहते हैं। पिंकविला की , कलर्स के लोकप्रिय शो लाफ्टर शेफ्स के दूसरे सीजन में उनकी एंट्री कंफर्म हो गई है। एल्विश के फैंस को इस बात का इंतजार होगा कि वह शो में क्या कुछ नया करते नजर आएंगे।
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो में कुछ अन्य कंटेस्टेंट्स भी नजर आने वाले हैं। इनमें टीवी जगत की मशहूर हस्तियों का नाम शामिल है। मिड-डे की खबर की मानें तो एल्विश यादव शो में नजर आने वाले पहले बिग बॉस विनर नहीं होंगे। उनके साथ बिग बॉस 14 की विजेता रुबिना दिलैक भी नजर आएंगी। इसके अलावा, बिग बॉस 17 के फाइनलिस्ट रहे अभिषेक कुमार भी भारती सिंह के शो का हिस्सा बनेंगे। कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को देखकर लग रहा है कि लाफ्टर शेफ्स की टीम ने बिग बॉस के पॉपुलर सदस्यों को शो का हिस्सा बनाने का फैसला लिया है। इस पॉपुलर शो का हिस्सा बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट्स अब्दु रोजिक भी रहेंगे।
कंफर्म सदस्य के अलावा लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 से मल्लिका शेरावत का नाम भी जुड़ रहा है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि मल्लिका शो में बतौर कंटेस्टेंट्स नजर आएंगी। हालांकि, अभी उनकी एंट्री की पुष्टि नहीं हुई है। कलर्स टीवी पर लाफ्टर शेफ्स के पहले सीजन को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। पीछले सीजन में निया शर्मा, अंकिता लोखंडे, अली गोनी, राहुल वैद्य, करण कुंद्रा, रीम शेख, अर्जुन बिजलानी, जन्नत जुबैर और विक्की जैन कई पॉपुलर कलाकार नजर आए थे।