राजनीति

उम्र से 10 साल जवां दिखने में मदद करती है Beauty Sleep, यही है ग्लोइंग स्किन और हेल्दी हेयर का राज

कौन नहीं चाहता कि उसकी त्वचा चमकदार और जवां दिखे? हम सभी अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स आजमाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी खूबसूरती का सबसे बड़ा राज आपके सोने में छिपा हुआ है? जी हां, रोजाना पर्याप्त नींद लेना यानी ब्यूटी स्लीप लेना आपकी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। आइए जानते हैं क्यों ब्यूटी स्लीप आपकी खूबसूरती के लिए जरूरी है।

ब्यूटी स्लीप का मतलब है कि आप रात को 7-8 घंटे की गहरी नींद लें। इस दौरान आपका शरीर आराम करता है और अपने डैमेज्ड सेल्स की मरम्मत करता है। खासकर आपकी त्वचा के सेल्स रात के समय सबसे ज्यादा एक्टिव होते हैं। इस समय बॉडी नए सेल्स का निर्माण भी करती है।

  • त्वचा का निखार- जब आप पर्याप्त नींद लेते हैं तो आपकी त्वचा स्वस्थ और चमकदार दिखती है। नींद के दौरान आपकी त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है, जिससे त्वचा को पोषण मिलता है और वह डेड स्किन सेल्स को आसानी से निकाल देती है।
  • झुर्रियां कम होती हैं- नींद की कमी से त्वचा में कोलेजन और इलास्टिन का प्रोडक्शन कम हो जाता है, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स बढ़ने लगती हैं। पर्याप्त नींद लेने से आपकी त्वचा जवां बनी रहती है।
  • डार्क सर्कल्स और सूजन कम होती है- नींद की कमी से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स और सूजन आ जाती है। पूरी नींद लेने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता होता है और डार्क सर्कल्स की समस्या नहीं हो सकती है।
  • तनाव कम होता है- नींद की कमी से तनाव और चिंता बढ़ जाती है, जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है। पर्याप्त नींद लेने से आपका मन शांत रहता है और आप स्ट्रेस फ्री महसूस करते हैं।
  • इम्यून सिस्टम मजबूत होता है- पर्याप्त नींद लेने से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, जिससे आप बीमारियों से आसानी से लड़ सकते हैं।
  • समय पर सोएं और उठें- रोजाना एक ही समय पर सोने और उठने की आदत डालें। इससे आपकी बॉडी क्लॉक सेट हो जाएगी और आपको आसानी से नींद आएगी।
  • आरामदायक वातावरण बनाएं- सोने से पहले कमरे का तापमान ठंडा रखें, रोशनी बंद करें और शांत म्यूजिक सुनें।
  • डिजिटल डिवाइस से दूर रहें- सोने से पहले मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट का इस्तेमाल न करें। इनसे निकलने वाली ब्लू लाइट नींद को बाधित करती है।
  • कैफीन और अल्कोहल से बचें- सोने से पहले कैफीन वाली ड्रिंक्स और अल्कोहल पीने से बचें। ये आपकी नींद को खराब करते हैं।
  • दिन में एक्सरसाइज करें- नियमित रूप से एक्सरसाइज करने से आपको रात में अच्छी नींद आती है। सोने से एक-दो घंटे पहले एक्सरसाइज न करें।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles