मनोरंजन

कम दाम में खरीदें 4G फोन, UPI से लेकर लाइव टीवी चैनल्स का मिलेगा मजा

भले ही ज्यादातर लोगों की पहली पसंद स्मार्टफोन है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें आज भी फीचर फोन अच्छे लगते हैं। खासकर सीनियर्स और बुजुर्गों के बीच इनकी पॉपुलैरिटी बरकरार है। कॉम्पैक्टिबिलिटी के इन्हें बहुत से लोग खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप भी किफायती दाम में फीचर फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां कुछ बेस्ट फीचर फोन्स के बारे में बताने वाले हैं।

Nokia 2780 Flip क्लासिक और मॉडर्न फीचर्स के साथ आता है। इसमें फंक्शनल लेआउट और 2.7 इंच की प्राइमरी डिस्प्ले दी गई है। कॉलर आईडी के लिए सेकेंडरी स्क्रीन मिलती है। इसमें 4G कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। इसमें इंटरनेट ब्राउज, ऐप यूजेस और एचडी वॉइस कॉल की जा सकती हैं। फीचर फोन 1,450 mAh की बैटरी से लैस है, जो 18 दिन का स्टैंडबाय मोड और 7 घंटे का टॉकटाइम देती है। इसमें 5MP का रियर कैमरा दिया गया है।

HMD 105 4G ऐसे लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। जिन्हें रोजमर्रा के छोटे-मोटे काम के लिए फीचर फोन की तलाश है। इसमें 2.4 इंच की डिस्प्ले और आसान इंटरफेस दिया गया है। इसमें 1450 mAh की बैटरी दी गई है, जो एक बार की चार्जिंग में 15 दिन का स्टैंडबाय बैकअप दे सकती है। इसमें क्लासिक स्नेक गेम, एफएम रेडियो, एम3 प्लेयर और 2000 कॉन्टैक्ट नंबर सेव करने की सुविधा मिलती है। फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आता है।

लिस्ट में नोकिया का एक और शानदार फीचर फोन शामिल है, जिसका नाम Nokia 2760 Flip है। इसमें 2.8 इंच की डिस्प्ले और टेक्टाइल कीपैड है, जो नेविगेशन को आसान बनाता है। KaiOS के साथ आने वाला फीचर फोन कई ऐप्स को सपोर्ट करता है। इसमें 5MP कैमरा दिया गया है। साथ में एलईडी फ्लैश भी है। इसमें दी गई बैटरी 18 दिन का स्टैंडबाय बैकअप दे सकती है।

जियोभारत जे1 फीचर फोन में 2500 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 2.8 इंच की स्क्रीन मिलती है। इसमें 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस भी मिलता है। इसमें जियोसावन की मदद से अनलिमिटेड म्यूजिक का मजा लिया जा सकता है। ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए इसमें जियोपे ऐप भी दिया गया है। फोन 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत 1799 रुपये है।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles