मनोरंजन

Kia Carnival की भारत में बड़ी मांग, 2 महीने में डिलीवर हुई 400 यूनिट्स, अब हुआ छह महीने का वेटिंग पीरियड

प्रीमियम MPV सेगमेंट में Kia की ओर से October 2024 में ही नई जेनरेशन वाली Kia Carnival 2024 को लॉन्‍च किया गया है। लॉन्‍च के साथ ही देश में इस गाड़ी को काफी ज्‍यादा पसंद किया जा रहा है। दो महीने में ही इसकी 400 से ज्‍यादा यूनिट्स की डिलीवरी की जा चुकी है और अब इसके लिए कितनी बुकिंग कंपनी को मिल चुकी हैं। आज बुक करवाने पर कितने समय में इसे घर ले जाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से अक्‍टूबर 2024 में ही कार्निवल एमपीवी की नई जेनरेशन को लॉन्‍च किया गया है। इस प्रीमियम एमपीवी की भारत में काफी ज्‍यादा मांग  है। कंपनी से जानकारी मिली है कि लॉन्‍च के बाद दो महीने में ही इसकी 400 यूनिट्स की डिलीवरी की जा चुकी है।किआ की ओर से बताया गया है कि इस गाड़ी को अगर आज बुक करवाया जाता है तो छह महीने से ज्‍यादा का इंतजार डिलीवरी के लिए करना होगा। बुकिंग शुरू होने के बाद से अब तक इसके लिए 3350 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है।

किआ की ओर से कार्निवल की नई जेनरेशन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ड्यूल सनरूफ, 12.3 इंच कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले, 360 डिग्री कैमरा, स्‍मार्ट पावर स्‍लाइडिंग डोर, रियर एलईडी कॉम्‍बिनेशन लैंप, फ्रंट एलईडी फॉग लैंप, सेकेंड रो पावर्ड सीट्स के साथ वेंटिलेशन, बोस का प्रीमियम साउंड सिस्‍टम और 12 स्‍पीकर्स, वायरलैस फोन चार्जर, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, 18 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, थ्री जोन फुली ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, आठ एयरबैग, रियर क्रॉस ट्रैफिक कॉलिजन अवाइडेंस सिस्‍टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।

कार्निवल की नई जेनरेशन में 2151 सीसी का स्‍मार्टस्‍ट्रीम इन-लाइन चार सिलेंडर सीआरडीआई इंंजन का उपयोग किया गया है। जिससे इसे 193 पीएस की पावर मिलती है। 2WD के साथ इसमें आठ स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को दिया गया है। 72 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ गाड़ी को लाया गया है। ड्राइविंग के लिए इसमें ईको, नॉर्मल, स्‍पोर्ट और स्‍मार्ट मो Kia Carnival की नई जेनरेशन को कंपनी की ओर से 5155 एमएम लंबाई दी गई है। इसे 1995 एमएम चौड़ा और 1775 एमएम ऊंचा रखा गया है। इसका व्‍हीलबेस 3090 एमएम रखा गया है।

कार्निवल एमपीवी को Glacier White Pearl और Fusion Black जैसे रंगों के साथ ऑफर किया गया है। एक्‍सटीरियर के अलावा इंटीरियर में भी Tuscan and Umber के ड्यूल टोन को दिया गया है। कंपनी की ओर से इसे सीबीयू के तौर पर भारत में लॉन्‍च किया गया है। इसको सिर्फ दो ही वेरिएंट Limousine और Limousine Plus में लाया गया है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 63.9 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। किआ की ओर से इसे एमपीवी सेगमेंट में लाया गया है। ऐसे में इसका सीधा मुकाबला Toyota Innova और Maruti Invicto जैसी एमपीवी के साथ होगा।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles