छत्तीसगढ़

सीता को ब्याह कर अयोध्या पहुंचे श्रीराम, स्वागत में फूलों की वर्षा हुई, त्रेता युग जैसा सत्कार… अद्भुत नजारा

अयोध्या। ‘जनकपुर से आई राम की बारात, चला परछन चली सखियां…’, ‘करा परछन की तैयारी राम गवना लईके आईगे…’ ‘दूल्हा अवध किशोर हे, परछन चलुं सखियां…’ जैसे मंगलगीत बज रहे हैं। ढोल-नगाड़े की थाप पर कोई नाच रहा तो कोई गा रहा है। आतिशबाजी की जा रही है। महिलाएं झूम रही हैं। वेदपाठी मंत्रोच्चार कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही अद्भुत दृश्य मंगलवार की दोपहर अयोध्याधाम में था।ये अवसर था जनकपुर से लौटी प्रभु श्रीराम की बारात के स्वागत का, जिसमें पूरे नगर के लोग श्रद्धाभाव से सम्मिलित हो पुष्पवर्षा कर रहे थे। पूरा दृश्य देख ऐसा लग रहा था कि जैसे अयोध्या में त्रेता युग उतर आया हो।

 

विवाह पंचमी तिथि पर छह दिसंबर को श्रीसीताराम विवाहोत्सव के उपरांत माता जानकी व तीनों अनुजों के साथ जनकपुर से लौटे भगवान श्रीराम व उनके बारातियों का मंगलवार को रामनगरी के साधु-संतों व समस्त नर-नारियों ने भव्य अभिनंदन किया।विश्व हिंदू परिषद की ओर से हुए आयोजन में सर्वप्रथम दोपहर डेढ़ बजे साकेत महाविद्यालय से श्रीराम, माता जानकी व अपने तीनों अनुजों भरत, लक्ष्मण व शत्रुघ्न के साथ दो रथ पर सवार होकर रामपथ से गुजरते हुए नगर भ्रमण के लिए निकले। एक अलग रथ पर गुरु विश्वामित्र व गुरु वशिष्ठ सवार थेशोभायात्रा जिधर से गुजर रही थी, लोग पुष्पवर्षा कर अभिनंदन कर रहे थे। लगभग दो बजे शोभायात्रा बिड़ला धर्मशाला के सामने स्थित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय के सामने पहुंची तो यहां राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल कुमार मिश्र व व्यवस्थापक गोपाल राव की अगुवाई में बड़ी संख्या में साधु-संत, ट्रस्ट के कर्मी आदि प्रतीक्षा करते मिले। 

बारात पहुंचते ही महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, एसएसपी राजकरन नय्यर, एसपी सुरक्षा बलरामाचारी दुबे, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित, पूर्व पार्षद व हनुमानगढ़ी से जुड़े महंत रमेशदास, भाजपा नेता परमानंद मिश्र, शैलेंद्र शुक्ल आदि ने श्रीसीताराम विवाहोत्सव समिति के संयोजक व विहिप के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज व अन्य पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। 

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles