छत्तीसगढ़

Baby John Trailer: हीरो एक किरदार अनेक, ‘बेबी जॉन’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, इमोशनल कर देगी कहानी

वरुण धवन अपकमिंग फिल्म बेबी जॉन को लेकर लगातार सुर्खियों में हैं। क्रिसमस के मौके पर मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले मेकर्स ने बॉलीवुड एक्टर वरुण की फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया है। इसमें अभिनेता को एक्शन करते हुए देखा जा सकता है। ट्रेलर से फिल्म में एक बड़े स्टार के कैमियो रोल का अंदाजा भी लग गया है। आइए बेबी जॉन के ट्रेलर से जुड़ी डिटेल्स विस्तार से जानते हैं।

मेकर्स ने पिछले महीने टेस्टर कट के नाम से इसका टीजर जारी किया था और उसे भी दर्शकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था। आखिरकार अब फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए मोस्ट अवेटेड फिल्म बेबी जॉन का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में वरुण धवन के साथ वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश अहम किरदारों की भूमिका में नजर आएंगी।

बेबी जॉन फिल्म के ट्रेलर में वरुण धवन को जैकी श्रॉफ से टक्कर लेते देखा जा रहा है। बता दें कि जैकी फिल्म में खलनायक यानी मेन विलेन का रोल निभा रहे हैं। ट्रेलर में अभिनेता का किरदार काफी खूंखार दिखाया गया है। अब दोनों को एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर आपस में टकराते हुए देखना बेहद दिलचस्प साबित होगा। ट्रेलर की शुरुआत में तो वरुण का किरदार थोड़ा शांत नजर आया, लेकिन अंतिम में उन्हें अपनी बेटी को बचाते हुए खूंखार अवतार में देखा गया।

वरुण की फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद साफ हो गया है कि यह एक पिता और बेटी की कहानी है। अभिनेता वरुण को पुलिस के किरदार में भी दिखाया गया है, जो सभी लड़कियों के पसंदीदा हैं। हालांकि, नौकरी की जिम्मेदारी निभाते हुए उनके साथ कुछ ऐसा होता है, जिससे उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आता है। इस फिल्म की पूरी कहानी को जानने के लिए आपको सिनेमाघरों तक जाना पड़ेगा।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles