अंतर्राष्ट्रीय

Apple iPhone 17 Pro में बड़े अपग्रेड की तैयारी, नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी से बढ़ेगा बैटरी बैकअप

एपल के अपकमिंग फ्लैगशिप iPhone 17 Pro को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई हैं। कंपनी ने कुछ महीने पहले ही iPhone 16 लाइनअप को लॉन्च किया है माने तो 2025 में लॉन्च होने वाले Apple iPhone 17 Pro में अपग्रेडेड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी दी जाएगी। नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी पहले से ज्यादा एफिशिएंट और बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करेगी। यहां हम आपको इस डिस्प्ले अपडेट को लेकर डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

अपकमिंग आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स की डिस्प्ले को लेकर, नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को फिलहाल Low-Dielectric TEE कहा जा रहा है। यह डिस्प्ले बैटरी एफिशिएंसी को पहले से बेहतर करने के साथ-साथ डिस्प्ले ड्यूरेबिलिटी को बढ़ाती है। इसके साथ ही यह इसकी डिस्प्ले की परफॉर्मेंस को बेहतर करती है। बैटरी एफिशिएंसी में सुधार होने से इसका बैटरी बैकअप पहले के मुकाबले और बेहतर हो जाएगा।

यह नई डिस्प्ले टेक्नोलॉजी Low-Dielectric TEE मौजूदा LTPO+ से अलग है। फिलहाल Low-Dielectric TEE डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसके साथ ही आईफोन के नॉन प्रो मॉडल्स को लेकर भी अभी तक कुछ ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि अपकमिंग आईफोन में Apple ProMotion डिस्प्ले का सपोर्ट मिलेगा। एपल फिलहाल अपने iPhone Pro मॉडल में LTPO डिस्प्ले ऑफर करती है। वहीं, नॉन प्रो मॉडल में कंपनी OLED डिस्प्ले देती है।

 

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles