अंतर्राष्ट्रीय

MS Dhoni और हरभजन सिंह के बीच सब कुछ ठीक नहीं! भज्जी ने 10 साल से क्यों नहीं की बात? पढ़िए पूरा मामला

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने न्यूज 18 से बातचीत करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी हैं। उन्होंने कहा कि 10 साल से उन्होंने धोनी से बात नहीं की। आईपीएल 2018 से 2020 तक जब वह सीएसके के लिए खेलते थे तो उनकी ऑनफील्ड पर धोनी से बात होती थी।

दरअसल, हरभजन सिंह और एमएस धोनी दोनों ही भारतीय टीम (2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप) का अहम हिस्सा रहे। हरभजन ने खुलासा किया कि चेन्नई में जब वह आईपीएल में सीएसके लिए खेलते थे तो उस दौरान वह धोनी से सिर्फ स्टेडियम में बात करते थे और मैदान के बाहर दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं होती थी।

बता दें कि हरभजन सिंह साल 2018-2020 के बीच सीएसके के लिए खेलते थे। उन्होंने आगे कहा कि नहीं, मैं धोनी से बात नहीं करता। जब मैं सीएसके में खेल रहा था, तब हमने आखिरी बार बात की थी, लेकिन इसके अलावा हमने बात नहीं की है। 10 साल से ज्यादा समय हो गया है हमें बात करें हुए। मेरे पास उनसे बात करने का कोई कारण नहीं है, शायद वह करते हों कॉल। मैं नहीं जानता कि इसके पीछे क्या वजह है। जब हम सीएसके में आईपीएल में खेल रहे थे, तब हम बात करते थे और वह भी मैदान तक ही सीमित थी। उसके बाद न वह मेरे कमरे में कभी आए, न ही मैं उनके पास गया।

भज्जी ने ये भी कहा कि मेरे पास उनके खिलाफ कहने के लिए कुछ भी नहीं है, लेकिन उन्हें कुछ कहना है तो वह मुझे बता सकते हैं। लेकिन अगर उनके पास बात करने के लिए कुछ होता तो उन्होंने मुझे अब तक बता दिया होता। मैंने कभी उन्हें फोन करने की कोशिश नहीं की क्योंकि मुझमें बहुत पैशन है। मैं केवल उन लोगों को फोन करता हूं जो मेरा फोन उठाते हैं।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles