जनपद पंचायत जैजैपुर के सरपंच संघ के अध्यक्ष बने ऋषि बनाकर
जनपद पंचायत जैजैपुर के सरपंच संघ के अध्यक्ष बने ऋषि बनाकर

शक्ति जिला के जैजैपुर ब्लॉक के सरपंच संघ के अध्यक्ष के लिए चार ग्राम पंचायत के सरपंचों ने इस चुनाव प्रक्रिया में भाग लिया। जिसमें ऋषि बनाकर ट्रैक्टर छाप को 35 वोट, उमाशंकर साइकिल छाप को 21 बोट ,पुरुषोत्तम नायक मकान छाप को 13 वोट, और नरेंद्र चंद्र हवाई जहाज को 8 वोट मिले। चुनाव संपन्न होने के बाद ऋषि बनाकर को सभी सरपंच और सरपंच प्रतिनिधियों के द्वारा जीत की बधाई देने लगे। आपको बता दें कि ऋषि बनाफर 2015 में भी जनपद के सदस्य पद पर रह चुके हैं और उनके पिता जैजैपुर में नोटरी ऑफिसर के पद पर हैं। ऋषि बनाफर राजनीति का लंबा अनुभव रखते हैं। बनाफर जीत के बाद

व्यवहार न्यायालय अपने पिता नोटरी ऑफिसर का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने चर्चा करते हुए कहा की सरपंच संघ का मुझे प्रतिनिधि चुनने पर मैं सब का हृदय से धन्यवाद करता हूं और सभी सरपंच भाइयों बहनों एवं सरपंच प्रतिनिधियों को मैं अस्वस्थ करता हूं कि मेरे लायक जो भी कार्य होगा मैं ईमानदारी से वह कार्य को करने का प्रयास करूंगा। जैजैपुर जनपद में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक है और सभी को एक समान अधिकार से भाईचारा के रूप में मिलकर कार्य करने की बात कही तथा महिलाओं को लेकर जो सम्मान मिला है वह बहुत ही सराहनी कदम रहा है क्योंकि जनपद पंचायत जैजैपुर में सबसे ज्यादा महिला सरपंच है। निर्वाचन संपन्न कराने में जनपद पंचायत जैजैपुर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।