तिल्दा नेवरा रायपुर

ग्राम छतौद तिल्दा मे ट्रांसफार्मर स्टे तार की चपेट में आने से 1भैस की मौत : विध्युत विभाग की खुली पोल

ग्राम छतौद तिल्दा मे ट्रांसफार्मर स्टे तार की चपेट में आने से 1भैस की मौत : विध्युत विभाग की खुली पोल

तिल्दा नेवरा रायपुर, 18 मई 2025 : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम छतौद में आज सुबह गांव में लगे  ट्रांसफार्मर के स्टे तार के चपेट में आने से एक हिस्ट पुष्ट दुधारू भैस की मौके पर मौत हो गई। इस घटना को लेकर भैस मालिक ने तिल्दा-नेवरा थाने में जाकर प्राथमिक सूचना दर्ज कराने की जानकारी मीली हैं।

बता दे कि ग्राम पंचायत छतौद के गढरिया डबरी नामक तलाब के तरफ एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जहां ट्रांसफार्मर के सपोर्ट के लिए लगाए गये। स्टे तार पर भैस का सर व सिंग फंसा हुआ मृत पाया गया। इस घटना की जानकारी तब हुआ। जब यहां से आने जाने वाले लोगो की नजर उसपर पडी। तब पता चला कि यह गांव के ही जगेशर यादव का ही भैस है। इस पर भैस मालिक के द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए। तिल्दा नेवरा थाने में प्राथमिकी सूचना दर्ज कराये जाने की जानकारी मिली है ।

ज्ञात यह भी हो कि भैस की बिजली के ट्रांसफार्मर के स्टे तार पर चिपक कर मरना यह पहली घटना नही है। अयसा पहले भी कई गांवओ व शहरो मे मनुष्य व पशु बडे जानवरों के चपेट मे आने से मर चुके हैं। चूंकि अक्सर पशु या जानवर अपने शरीर की खुजली मीटाने अयसे स्टे तारो का उपयोग करते रहते हैं। या फिर विचरण करते, चारा चरते हुये। अयशी घटना होती है। वही मनुष्यों मे अक्सर बच्चों के द्वारा खेलते हुए या फिर घरो बस्ती के पास होने के कारण कभी कभार लोग भुलवस पकड लेते हैं। तो भी अयशी घटना सामने आती है।

गौरतलब यह हो कि अयशी घटनाओ से बिजली विभाग की बहुत बडी लापरवाही सामने आती है। क्योकी विध्युत विभाग की यह जिम्मेदारी है कि समय समय पर चैक करवाते रहने चाहिए। खास तौर पर बारिश के समय में और भी ज्यादा ध्यान व सतर्कता बरतने की जरूरत होती है। वही विद्युत विभाग को चाहिए कि जहां भी ट्रांसफार्मर लगा है। वहां पर स्टे तार को लेकर सुरक्षित तार व खंबो से बेरिकेट कर देने चाहिए।ताकी लोग इसके संपर्क मे न आ सके। अक्सर हर गांवो व शहरो मे ट्रांसफार्मर खुला व आम जन के पहुंच के करीब पाया जाता है। यह शहरो मे और भी बहुत जोखिमों भरा स्थीती देखा जाता है। इस प्रकार से अयसे खतरों पर विद्युत विभाग के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी जिम्मेदारी होनी चाहिए।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *