एन के सिन्हा तहसीलदार जैजैपुर l


एन के सिन्हा तहसीलदार जैजैपुर l
एन के सिन्हा जी तहसीलदार के आने से प्रशासनिक कार्य में कसावट आई है, कर्मचारी अपने कार्य के प्रति सचेत हो गए हैं क्योंकि उन्हें काम में किसी प्रकार की लापरवाही पसंद नहीं है। वे समय के बड़े पाबंद हैं उन्होंने अपने ऑफिस के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया है कि सभी अपने समय में आकर ड्यूटी करे । वे पूरी निष्ठा और लगन से जनता का

काम करते हैं और जनता भी उनके काम से प्रसन्न हैं तथा जनता का विश्वास भी उन्होंने हासिल किया है।
एन के सिन्हा जी में एक गुण यह भी है कि वे छोटे – मोटे काम बड़ी ही सरलता से निपटा देते हैं। वास्तव में आज तक जो भी तहसीलदार जैजैपुर में आए है उनमें से एन के सिन्हा जी के अलावा कोई भी तहसीलदार जनता के मन में बिस्वास नहीं जगा पाए हैं। एन के सिन्हा जी अपने सरल स्वभाव और कड़े मिजाज से जानें जाते है। ऐसे जनता के प्रति समर्पित अधिकारी बहुत कम मिलते है ।
।।खिलावन प्रसाद द्विवेदी।।
।।Sakti samachar।।
