दंतेवाड़ा बारसूर
जवाहर नवोदय विद्यालय बारसूर, दंतेवाड़ा
जवाहर नवोदय विद्यालय बारसूर, दंतेवाड़ा में कक्षा 7वीं की छात्रा जीविका देवांगन ने अपने कक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है, जो ग्राम पंचायत ओडेकेरा जिला शक्ति तहसील जैजैपुर के निवासी श्री संतराम देवांगन की सुपुत्री है ।ओडेकेरा के समस्त नागरिकों ने उनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना की है एवं शुभ आशीर्वाद प्रदान किया है ।जीविका अपने जीवन में हमेशा तरक्की करे ,आगे बढ़े और अपने माता – पिता तथा पूरे गांव का नाम रोशन करे l💐💐