हसौद क्षेत्र में अवैध शराब का काला कारोबार सक्ती/हसौद:- थाना क्षेत्र हसौद में

हसौद क्षेत्र में अवैध शराब का काला कारोबार सक्ती/हसौद:- थाना क्षेत्र हसौद में अवैध शराब का कारोबार इन दिनों अपने चरम पर है जहाँ ग्रामीण इलाके के अवैध कोचियों के पास जहरीली महुवा शराब से लेकर देशी-विदेशी सभी अवैध शराब भारी मात्रा में बड़े आसानी से उपलब्ध हो रहा है। हसौद क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब का व्यापार को देख कर ऐसा लग रहा है कि यहाँ के अवैध शराब व्यापारियों को स्थानीय जिम्मेदारों के द्वारा खुला मौन सहमति प्रदान किया गया हो। बता दे हसौद शराब दुकान से रोजाना पुलिस प्रशासन के नाक नीचे से भारी मात्रा में अवैध शराब बड़े आशानी से शराब कोचियें अपने ठिकाने तक पहुंचा कर पूरे ग्रामीण क्षेत्र में बेख़ौफ़ होकर शराब को व्यापार करने में सक्रिय है। तो वहीं दूसरी तरफ़ हसौद में लगातार 112 का गस्त के बाद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन को शराब बेचोलियों का जरा सा भी भनक ना पड़ पाना समझ से परे हैं। दरअसल पूरा मामला सक्ती जिले अंतर्गत आने वाले हसौद थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहाँ के शराब दुकान से रोजाना भारी मात्रा में अवैध शराब बेचोलिये स्थानीय पुलिस प्रशासन के आँखों में धूल झोंक कर बैग भर भर के देशी और अंग्रेजी शराब को अपने ठिकानों तक बड़े आशानी लेजाकर काला कारोबार करते हैं। हसौद थाना क्षेत्र में 112 का लगातार गस्त के बाद भी अवैध शराब व्यापारियों में पुलिस प्रशासन का जरा ख़ौफ़ देखें को नहीं मिल रहा है। तो वही संदेह की बात यह भी है कि रोजाना बैग भर भर अवैध शराब की तस्करी करने वाले लोग स्थानीय प्रशासन के हत्थे चढ़ने क्यों चूक रहे हैं। जबकि रोजाना सुबह साम हसौद शराब दुकान से ही अवैध शराब की सप्लाई किया जा रहा है।*शराब दुकान के साठगांठ से कोचियों को मिलता है भारी मात्रा में शराब।* दरअसल अवैध शराब कारोबार का सारा किस्सा शराब दुकानों से ही शुरू होता है जहाँ कमीशन के लालच में आकर शराब दुकान के कर्मचारीयों द्वारा शराब कोचियों को बेहिसाब शराब देने में कोई झिझक नहीं करते। जिससे बेख़ौफ़ होकर शराब कोचिये अवैध शराब का कला कारोबार को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ते है। अगर आबकारी विभाग के जिम्मेदार अधिकारी शराब दुकानों लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को रोजाना मॉनिटरिंग करें तो सारा मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा ?