तहसील कार्यालय जैजैपुर
शिक्षक दिलीप चंद्रा को भेजा गया जेल

शिक्षक दिलीप चंद्रा को भेजा गया जेल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिलीप कुमार चंद्रा शिक्षक एलबी मा. शा. अरसिया में पदस्थ है ।जो की दिलीप कुमार चंद्रा का जमीन संबंधी मामले में तहसील न्यायालय जैजैपुर में केस चल रहा है। जो की केस के संबंध में जैजैपुर तहसील आया था और आने के बाद जैजैपुर तहसीलदार से केस से संबंधित बहस करने लगा एवं उसके साथ आए साथी के द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग किया जा रहा था। इस उपरांत जैजैपुर के तहसीलदार द्वारा 112 को बुलाकर दिलीप कुमार चंद्रा के विरुद्ध 151 की धारा लगाकर जेल भेज दिया गया। तहसीलदार ने बताया कि उनके द्वारा उस केस का कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट को निकाल लिया गया था।