राशिफल

POCO आज लॉन्च करेगा दो पावरफुल फोन, मिलेंगे कम दाम में जबरदस्त फीचर्स

पोको इंडिया 17 दिसंबर यानी आज दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जो कि POCO M7 Pro 5G और POCO C75 5G हैं। लॉन्च से पहले इनके बारे में ज्यादातर डिटेल कन्फर्म हो चुकी है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर ये बिक्री के लिए अवेलेबल होंगे। दोनों फोन किन खूबियों से लैस होंगे और इनकी कीमत कितनी रह सकती है। आइए जानते हैं।

इसमें 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर होगा। सिक्योरिटी के लिए फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल पर 50MP का सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी के शौकीनों के लिए 20MP का सेंसर होगा। कंपनी ने हिंट की दिया है कि इसकी कीमत 16,000 रुपये से कम होगी।

पोको के अनुसार, अपकमिंग फोन की डिस्प्ले TUV ट्रिपल सर्टिफिकेशन से लैस है, जो SGS आई केयर डिस्प्ले है। फोन में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह अपने प्राइस सेगमेंट का सबसे ब्राइट डिस्प्ले है। यह HDR10+ सपोर्ट करती है जिसका कॉनट्रास्ट रेशियो 5,000,000:1 है।

सॉलिड परफॉर्मेंस के साथ आज Poco C75 भी भारत में लॉन्च होने वाला है। फोन की कीमत 8000 रुपये से कम रहेगी। इसमें स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 प्रोसेसर दिया जाएगा। यूजर्स माइक्रो एसएसडी कार्ड के जरिये 1 टीबी तक स्टोरेज को बढ़ा पाएंगे। डुअल सिम सपोर्ट के साथ इसमें एंड्रॉइड 14 के साथ शाओमी हाइपर ओएस मिलेगा। फोन में 600 निट्स ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले मिलेगी।

पोको का अपकमिंग फोन C75 5G स्मार्टफोन को 4GB तक की रैम के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही फोन 4GB तक टर्बो रैम भी सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही ही फोन में माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज 1 टीबी तक बढ़ाई जा सकती है। इस फोन में टेक्चर पैर्टन डिजाइन और सर्कूलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा। Flipkart के टीजर से पता चलता है कि M7 Pro 5G और C75 5G स्मार्टफोन को 16,000 रुपये और 9,000 रुपये के सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles