अमानदुला
मालखरौदा ब्लॉक के ग्राम अमानदूला मेन रोड में पीपल का पेड़ तेज आंधी तूफ़ान हवा पानी में गिरा पड़ा हुआ है।

जिला सक्ती के अंतर्गत आने वाले ब्लॉक मालखरौदा के ग्राम पंचायत आमनदुला के बस स्टैंड के पास मेन रोड में मंगलवार 29अप्रेल शाम को भारी हवा तुफान के साथ जोरदार बारिश हुआ, जिसके चलते,मेन रोड में बहुत बड़े पीपल के पेड़ जड़ सहित गिर गया रोड में जिसे यात्री को आने जाने में बहुत परेशानी हो रहा है मालखरौदा से जिला सक्ती-का मुख्य मार्ग है, आउट रास्ता से जाने में बहुत समस्या हो रहा है,
शक्ति समाचार
खिलावन प्रसाद द्विवेदी।
संतोष कुमार कहना है
मै संतोष कुमार मेरे घर के सामने ही पेड़ गिरा है, हमें भी बहुत परेशानी हो रहा है,हम शासन प्रशासन जनप्रतिनिधि से निवेदन करते हैं की पेड़ को जल्द ही हटवाये ताकि सभी आने जाने वाले यात्रियों को सुविधा हो सके ,कही कही बिजली गरजने के साथ तेज बारिश हुआ है