छत्तीसगढ़

MG Windsor EV के दम पर कंपनी ने हासिल की बिक्री में 20 फीसदी की बढ़ोतरी, बेचीं 6 हजार से ज्‍यादा कारें

भारतीय कार बाजार में कई सेगमेंट में उत्‍पादों को ऑफर करने वाली ब्रिटिश वाहन निर्माता MG Motors की ओर से बीते महीने बड़ी संख्‍या में वाहनों की बिक्री की गई है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक बिक्री के मामले में कैसा प्रदर्शन रहा है। किस गाड़ी की सबसे ज्‍यादा बिक्री हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर नवंबर 2024 का महीना बिक्री के लिए कैसा रहा है।

एमजी की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में कारों और एसयूवी को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते महीने के दौरान कुल 6019 यूनिट्स की बिक्री की गई है। जानकारी के मुताबिक कंपनी ने November 2024में 6019 यूनिट्स की बिक्री की है। जबकि ईयर ऑन ईयर बेसिस पर बिक्री में 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बिक्री में सबसे ज्‍यादा संख्‍या न्‍यू एनर्जी व्‍हीकल्‍स की रही है। इस सेगमेंट में कंपनी ने कुल 70 फीसदी वाहनों की बिक्री बीते महीने के दौरान की है।

एमजी मोटर्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बीते महीने के दौरान भी कंपनी की MG Windsor EV की सबसे ज्‍यादा मांग रही। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की कुल 3144 यूनिट्स की बिक्री की है। जो कुल बिक्री का 50 फीसदी से ज्‍यादा है। इस गाड़ी को कंपनी ने कुछ समय पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया है।

एमजी की ओर से कुछ समय पहले ही लॉन्‍च की गई MG Windsor EV की लगातार मांग बढ़ रही है। नवंबर से पहले भी अक्‍टूबर 2024 के दौरान इसकी 3116 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई थी। इस गाड़ी को 10 लाख रुपये में BaaS और 13.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है।

एमजी मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों को ऑफर किया जाता है। सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक गाड़ी के तौर पर MG Comet EV को ऑफर किया जाता है। वहीं इसके अलावा इलेक्ट्रिक सेगमेंट में MG Windsor EV और MG ZS EV को लाया जाता है। आईसीई सेगमेंट में एमजी की ओर से MG Astor, MG Hector और MG Gloster जैसी एसयूवी की बिक्री की जाती है।

Khilawan Prasad Dwivedi

Sakti Samachar News is one of the biggest Hindi News portal where you can read updated Hindi News on Politics, Sports, Business, World, Entertainment etc.

Related Articles